अयोध्या
सरयू एक्सप्रेस में अर्धनग्न अवस्था में मिली महिला कांस्टेबल को घायल करने के मामले में उत्तर प्रदेश एसटीएफ और स्थानीय पुलिस की इकाई ने घटना में शामिल एक बदमाश को मार गिराया है तथा मुठभेड़ में दो बदमाश सहित थानाध्यक्ष एवं दो सिपाही घायल हो गए हैं ।
उल्लेखनीय है कि महिला कांस्टेबल कुछ दिन पूर्व ट्रेन की सीट के नीचे अर्धनग्न अवस्था में लहूलुहान हालत में मिली थी और अभी तक उसकी हालत गंभीर है।
सरयू एक्सप्रेस में महिला कांस्टेबल पर जानलेवा हमले में शामिल मुख्य आरोपी को शुक्रवार को पुलिस मुठभेड़ में मार गिराया । सूचना के अनुसार अयोध्या के पूराकलंदर थाना क्षेत्र में मुख्य आरोपी अनीस को मुठभेड़ में मारा गया। इस दौरान थानाध्यक्ष
पूराकलंदर सहित दो सिपाही क्रॉस फायरिंग में घायल हो गए। इसी के साथ अनीश के दो अन्य साथी आजाद तथा विशंभर दयाल उर्फ लल्लू अयोध्या के इनायतनगर से मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किए गए हैं। यह दोनों भी बदमाश पुलिसिया कार्रवाई में घायल हुए हैं।
सूत्रों के अनुसार मारा गया बदमाश अनीस महिला कांस्टेबल से छेड़खानी कर रहा था, इस दौरान महिला सिपाही नें बदमाश को पटक दिया था तो तीनों बदमाशों नें महिला पर कर दिया जानलेवा हमला एवं ट्रेन की खिड़की से सिर लड़ाकर कर दिया गंभीर रूप से घायल। अयोध्या से पहले ट्रेन हुई धीमी तो तीनों बदमाश घटना करने के बाद हो गए फरार।