श्रीराम जन्मभूमि मंदिर की प्राणप्रतिष्ठा में शामिल होंगे 127 संप्रदाय के संत 

अजीत पार्थ न्यूज अयोध्या

श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी तेज हो गई हैं। ट्रस्ट के मुताबिक प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे देश भर के साधु संत। सूत्रों के अनुसार देश के 127 संप्रदाय से जुड़े संतो को भेजा जा रहा आमंत्रण पत्र।

आमंत्रण पहुंचने के लिए देश के धर्माचार्य प्रमुखों को दी गई है जिम्मेदारी। अयोध्या में बुधवार को सभी प्रान्त के धर्माचार्य प्रमुखों की हुई अहम बैठक में लिया गया फैसला।श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपतराय के अनुसार बैठक में शामिल होने के लिए अयोध्या पहुंचे अखिल भारतीय संत समिति के महासचिव महामंडलेश्वर जितेन्द्रानंद सरस्वती।महामंडलेश्वर जितेन्द्रानंद सरस्वती नें कहा कि देशभर से जुड़े सभी संप्रदाय के संतों को भेजा जा रहा आमंत्रण पत्र। उनके अनुसार 127 संप्रदाय के 4000 संत का प्रतिष्ठा समारोह में होंगे शामिल।

error: Content is protected !!