सवा साल पहले का है मामला, कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ धमकी देने सहित एससी-एसटी एक्ट का मुकदमा
अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती
जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत ब्लॉक मुख्यालय बनकटी पर स्थित प्राइवेट अस्पताल ग्लोबल हॉस्पिटल एंड मैटरनिटी सेंटर सजनाखोर में विगत वर्ष 12 जून 2022 को अमृता देवी पत्नी ऋषिराज निवासी ग्राम हल्लौर नगरा, थाना मुंडेरवा, बस्ती जो की गर्भवती थी, उन्हें उक्त तिथि को प्रातः 8 बजे से शाम 5 बजे तक ग्लोबल हॉस्पिटल एंड मैटरनिटी सेंटर में भर्ती कराया गया था। वादी ऋषिराज के अनुसार अस्पताल द्वारा अल्ट्रासाउंड करके बच्चे का वजन कम होने एवं विकलांग बताकर लापरवाही पूर्वक डॉक्टरों द्वारा आंख पर पट्टी बांधकर ऑपरेशन कर बच्चा पैदा कराया गया, कुछ देर के बाद बच्चा बदलकर लड़के की जगह पर मृत लड़की का शव दे दिया गया और बताया गया की 5 दिन से पेट में बच्ची मरी हुई थी। पीड़िता अमृता के पति ऋषिराज के अनुसार अस्पताल की लापरवाही के कारण पेट में गंदा खून व पानी जमा हो जाने से पत्नी के बच्चेदानी में कैंसर का रूप ले लिया है।
उक्त प्रकरण की शिकायत करने पर उसे अपमानित करने के आशय से जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली गुप्ता दिया गया। वादी ऋषिराज नें कोर्ट के माध्यम से वीर नारायन चौधरी पुत्र हरिश्चन्द्र चौधरी, डॉ.मनोज कुमार पुत्र अज्ञात निवासीगण ग्राम देवमी, थाना लालगंज, बस्ती, सूरज चौधरी पुत्र राजाराम चौधरी ग्राम अनुपाखोर, थाना लालगंज, बस्ती, डॉ.राधिका चौधरी,रेनू, रुखसार पिता/पति तथा पता अज्ञात के खिलाफ लालगंज थाने में अपराध संख्या 261/23 धारा 269,420,504 आईपीसी एवं 3(1)द,3(1)ध एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत हुआ है,जिसकी विवेचना क्षेत्राधिकारी रुधौली प्रीति खरवार करेंगी।