अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
मंडल के मशहूर चिकित्सक एवं वीरांगना तलाश कुंवरि महिला चिकित्सालय बस्ती के सीएमएस डॉ. प्रदीप कुमार श्रीवास्तव को “विशिष्ट चिकित्सा तथा समाज कार्य हेतु” प्रतिष्ठित समाचार पत्र अजीत पार्थ न्यूज के कार्यकारी संपादक डॉ.अजीत मणि त्रिपाठी द्वारा बुधवार को अंगवस्त्रम् ,श्रीराम जन्मभूमि मंदिर की प्रतिकृति, शंख तथा सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
उल्लेखनीय है कि बाल रोग विशेषज्ञ डॉ.पीके श्रीवास्तव बच्चों में “टॉफी वाले डॉक्टर साहब” के नाम से मशहूर हैं। वह प्रत्येक बच्चों को उनका इलाज करने के बाद टाफी प्रदान करते हैं। प्रत्येक दिन सुबह पांच बजे ही अस्पताल का निरीक्षण करने के पश्चात वह ओपीडी में बैठ जाते हैं और दवा-इलाज प्रारंभ कर देते हैं। अक्सर देखा जाता है कि सरकारी अस्पतालों में तैनात चिकित्सक बहुत कम ही ओपीडी में बैठना चाहते हैं लेकिन इससे इतर डॉ. पीके श्रीवास्तव हर पल मरीजों के लिए कार्यरत रहते हैं।
जनपद के अधिकतर लोग उन्हें योगी एवं संत चिकित्सक कहते हैं। अपने ही हाथ से भोजन बनाना और फिर भोग लगाकर प्रतिदिन भोजन करना उनकी दिनचर्या में शुमार है। राजनीतिक शोसे बाजी से कोसों दूर वह हर मरीज के लिए प्रतिपल खड़े रहते हैं। उनकी डायग्नोसिस के कायल पूर्वांचल के लगभग सभी जिलों सहित प्रयागराज, जौनपुर, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, आजमगढ़, मऊ तथा बलिया तक के मरीज उनके पास आज भी इलाज कराने के लिए आते हैं। बेहद साधारण जीवन जीने वाले डॉ.पीके श्रीवास्तव आज भी अपनी 19 साल पुरानी गाड़ी से चलते हैं। खाली समय में नए-नए मंदिरों का दर्शन करना एवं संगीत सहित हारमोनियम तथा तबला बजाना उनका शगल है। अधिकतर मरीज उन्हें अपना भगवान मानते हैं। मरीज को छूकर उनकी बीमारियों का बता देना उनका विशेष गुण है। साधारण तथा सर्वसुलभ दवाएं लिखने के साथ-साथ इतनी आसान हैंडराइटिंग में दवा लिखते हैं कि कोई भी उनका लिखा हुआ पर्चा पढ़ सकता है, जबकि अन्य चिकित्सक घसीटकर ऐसी दवाओं का नाम लिखते हैं जो कि केवल केमिस्ट ही पढ़ पाते हैं।