सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता किशोरी बनी बेटे की मां, आरोपी युवक भेजे गए जेल

प्रसव के बाद जागी पुलिस, सवालिया निगाह में परिजन

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

शास्त्रों में वर्णित घोर कलियुग का दुष्परिणाम बस्ती जनपद में देखने को मिल रहा है। ताजा मामला दुबौलिया थाना क्षेत्र का है,जब नौ माह पूर्व पन्द्रह वर्षीया किशोरी के साथ दो युवकों नें गन्ने के खेत में जबर्दस्ती सामूहिक दुष्कर्म किया और किशोरी गर्भवती हो गई।लोकलाज वश परिजनों नें घटना की सूचना पुलिस को नहीं दिया, लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था नौ माह बाद आज से करीब दस दिन पूर्व दुष्कर्म पीड़िता किशोरी नें एक स्वस्थ पुत्र को जन्म दिया। प्रसव के बाद गांव में तरह तरह की चर्चा होने लगी उसके बाद परिजन अपनी इज्जत बचाने के लिए हरकत में आए और घटना के संबंध में स्थानीय पुलिस को लिखित तहरीर दिया। तहरीर के आधार पर दुबौलिया पुलिस नें माझा किताअव्वल निवासी दुर्गेश कुमार एवं शिवकुमार उर्फ झिन्नू के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म एवं पास्को एक्ट के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया। मुकदमा दर्ज होने की सूचना पर दोनों आरोपी युवक भागने के फिराक में थे, लेकिन पुलिस दबिश बनाकर दोनों आरोपियों को गिरफतार कर जेल भेज दिया है। अब सबसे बड़ा प्रश्न यह है कि नवजात शिशु दोनों आरोपियों में से किसका वारिस होगा और पीड़िता किशोरी का भविष्य क्या होगा यह सम्पूर्ण जनपद में चर्चा का विषय बना हुआ है।

error: Content is protected !!
12:34