अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती
संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय देवमी में राजू एवं मीना का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान पावर एंजेल सदस्य रिया तथा अभिषेक गुप्ता, सुगम एवं अनुपम मिश्र द्वारा केक काटा गया। बच्चों को रोली चंदन लगाया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं को राजू मीना जन्मोत्सव पर केक तथा मिष्ठान का वितरण किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ दहेज एक सामाजिक कुप्रथा है, बाल विवाह से होने वाला कुप्रभाव, माहवार स्वच्छता प्रबंधन, नशा करे नाश, आत्मरक्षा के उपाय, व्यक्तिगत सुरक्षा पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें अभिषेक गुप्ता प्रथम, रिया प्रतिभा द्वितीय, आतिका, स्नेहा तृतीय स्थान पर रहे। मीना एवं राजू के बारे में राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक मोहम्मद इकबाल नें बताया यह मंच 8 से 18 साल की स्कूल जाने वाली किशोरियों एवं बालिकाओं का ऐसा समूह है जो बालक बालिकाओं को अभिव्यक्ति का अवसर प्रदान करता है। सन् 1990 में यूनिसेफ द्वारा मीना के पहल की शुरुआत की गई। इसका उद्देश्य था, बच्चों को अधिक से अधिक जानकारी देना एवं लड़कियों के बीच का भेदभाव मिटाना। मीना नौ वर्ष की एक लड़की है, जो यूनिसेफ की एक परिकल्पना है।