घर में सो रहे युवक की पीट-पीटकर हुई हत्या

अजीत पार्थ न्यूज ब्यूरो बस्ती

जनपद के सोनहा थाना क्षेत्र के कंथुई ग्राम में घर में सो रहे युवक की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कंथुई ग्राम निवासी दीपक उर्फ रामजी 24 का शव उसके कमरे में बेड पर पड़ा हुआ मिला। पूरे कमरे में खून के छींटें फैले हुए थे। घटना की जानकारी रविवार की भोर में उस समय हुई जब दीपक के चाचा श्यामसुंदर उसे मॉर्निंग वॉक पर जाने के लिए जगाने आए थे। उन्होंने दीपक का बिस्तर पर पड़ा हुआ खून से लथपथ शव देखा तो शोर मचाया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों नें घटना की सूचना सोनहा पुलिस को दिया। मौके पर पहुंची पुलिस नें मामले की जांच पड़ताल करते हुए युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भानपुर पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों नें जांच के बाद दीपक को मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों के मुताबिक दीपक के पिता पान बेचने का काम करते हैं। उसके मां का निधन आठ वर्ष पूर्व हो चुका है। दीपक को एक भाई और एक बहन है, उसके पिता नें दूसरा विवाह कर लिया है, जिससे दो बेटियां हैं। बताते हैं घटना के समय कमरे के बरामदे में उसकी 80 वर्षीया दादी भी सो रही थी। थानाध्यक्ष सोनहा के अनुसार मामले की जांच शुरू कर दी गई है। शीघ्र ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा। सूत्रों की मुताबिक पुलिस नें दो संदिग्ध लोगों को उनके घर से उठाया है।

error: Content is protected !!