ग्रामीण अंचल की प्रतिभाओं को आवश्यकता है तलाशनें एवं तराशनें की: डॉ. प्रमोद उपाध्याय

देशराज नारंग इंटर कॉलेज विजेता बन पहुंचा मंडलीय फुटबॉल प्रतियोगिता में

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
स्थानीय देशराज नारंग इंटर कॉलेज गोविंदनगर वॉल्टरगंज के क्रीड़ांगन में गुरुवार को 67वीं जनपदीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उक्त प्रतियोगिता का उद्घाटन राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अजगैवा जंगल के प्रधानाचार्य सुरेश चंद्र वर्मा द्वारा किया गया ।

इस अवसर पर उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए देशराज नारंग इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ.प्रमोद कुमार उपाध्याय नें कहा कि ग्रामीण अंचल में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, आवश्यकता है उन्हें तलाशने एवं तराशनें की। अगर उचित मार्गदर्शन एवं सही प्लेटफॉर्म मिले तो ग्रामीण अंचल की प्रतिभाएं राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में अपने गांव सहित सम्पूर्ण जनपद का नाम रोशन कर सकती हैं। इस अवसर पर उन्होंने अतिथियों का बैज अलंकरण कर स्वागत किया। फाइनल मैच में देशराज नारंग इंटर कॉलेज गोविंदनगर वाल्टरगंज नें झिनकूलाल त्रिवेणीराम इंटर कॉलेज कलवारी को मात देते हुए विजेता बना। उक्त विजेता टीम शुक्रवार को आयोजित मंडलीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी।

इस दौरान विद्यालय की छात्राओं नें विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ.रमा शर्मा द्वारा किया गया। इस दौरान प्रमुख रूप से विमल कुमार वर्मा, जगदंबा प्रसाद, रामरक्षा वर्मा, डॉ.जगन्नाथ यादव, अजय कुमार वर्मा, माता प्रसाद त्रिपाठी, विनोद यादव, कृष्ण कुमार पाठक, हरिराम, देवेंद्र चौरसिया, धीरेंद्र गौतम, दरवेश यादव, निहारिका आनंद सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!