माध्यमिक शिक्षक संघ 22 व 23 नवम्बर को शिक्षा निदेशालय पर धरना देगा

👉उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक संपन्न

👉 संगठन के पदाधिकारियों को शक्ति देने के लिए जिला प्रोटेक्शन कमेटी बनेगी-राज बहादुर सिंह चंदेल

👉संगठन की वार्षिक सदस्यता अभियान 20 नवम्बर तक बढ़ाई गई

लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक शिक्षक सदन पर संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष चेत नारायण सिंह व संचालन महामंत्री राम बाबू शास्त्री ने किया। प्रदेश अध्यक्ष चेत नारायण सिंह ने कहा कि शिक्षकों को संघर्ष के लिए तैयार करने के लिए प्रदेश के सभी विद्यालयों में जन संवाद कार्यक्रम चलाएंगे। मांगों के समर्थन में दीपावली बाद 22 व 23 नवम्बर को शिक्षा निदेशक कार्यालय पर दो दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा। प्रदेश के सभी 18 मंडलों व 75 जनपदों से हजारों शिक्षक प्रतिभाग करेंगे। संगठन की वार्षिक सदस्यता अभियान की तिथि 20 नवम्बर तक बढ़ा दी गई है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी पदाधिकारी कम से कम 10 विद्यालयों का भ्रमण करेंगे। शिक्षा सेवा चयन आयोग गठन के भ्रम को दूर किया जाएगा। शिक्षकों के एनपी एस को अपडेट कराने, एरियर व मूल्यांकन के बकाया पारिश्रमिक का भुगतान कराएंगे। पुरानी पेंशन योजना की बहाली, तदर्थ शिक्षकों को विनियमित कराने, वित्त विहीन को मानदेय दिलाने, चिकित्सा भत्ता दिलाने के लिए निर्णायक संघर्ष होगा।

संरक्षक व सदस्य विधान परिषद ने कहा कि जिला स्तर पर प्रोटेक्सन कमेटी बनाई जाय। पदाधिकारी समूह बनाकर अधिकारियों से मिलें और जरूरत पड़े तो प्रदेश से पत्र व्यवहार करें, हम उस प्रकरण को उच्चाधिकारियों को संज्ञान में लाएंगे।शिक्षा सेवा आयोग के ड्राफ्ट का विरोध किया जाएगा। पूर्व एमएलसी लवकुश मिश्रा ने कहा कि शिक्षक संगठनों को सुना नही जा रहा है, इसलिए संघर्ष आवश्यक हो गया है। प्रदेश उपाध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षकों को संगठन से जोड़ने के लिए प्रदेश में शिक्षक जोड़ों अभियान चलाया जाए।

बैठक को लवकुश मिश्रा, अनिरुद्ध त्रिपाठी, महेश चंद्र शर्मा, स्वराज पाल , अशोक कुमार श्रीवास्तव, नरसिंह बहादुर सिंह, रामानंद द्विवेदी, डा.सुरेश तिवारी, संजय द्विवेदी, शिव सिंह परमार, संत सेवक सिंह, सुलेखा जैन, मेजर डा.देवेंद्र सिंह, कमल सिंह यादव, रतिराम मावी, भगवान स्वरूप शर्मा,राम मोहन सिंह, राम मोहन शाही, अशोक निगम, शिव मूरत यादव, डा राकेश सिंह, ज्योतिष पांडेय,अजय प्रकाश सिंह, वीरेंद्र प्रताप तिवारी, डा.दिनेश सिंह राना,शिव कुमार सिंह, राजेश सिंह, सुंदर पाल यादव, रवि प्रकाश यादव, राजेंद्र तिवारी, सुशील पांडेय सहित अन्य लोग नें भी संबोधित किया।

error: Content is protected !!