पत्थर घिसाई करने वाला बन बैठा दो अरब रुपयों का मालिक,आयकर विभाग की नोटिस पर लग रहा दर-दर की चक्कर

सुनील कुमार उपाध्याय (संवाददाता महादेवा) बस्ती

जनपद के लालगंज थाना क्षेत्र में एक अजीबोगरीब मामला प्रकाश में आया है। जब स्थानीय क्षेत्र के बरतनिया गांव के रहने वाले एक व्यक्ति के खाते में दो अरब 21 करोड़ 30 लाख 7 रुपये कैश जमा होने की जानकारी पर आयकर विभाग की नोटिस रजिस्टर्ड डाक द्वारा उसके मूल निवास पते पर आ गया।

जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी शिवप्रसाद निषाद दिल्ली में रहकर मेहनत-मजदूरी करता है और इसी के साथ पत्थर घिसने का भी काम करता है। उसके बैंक खाते में दो अरब से अधिक रुपए आने पर भारत सरकार के आयकर विभाग नें नोटिस भेजा तो उसके होश फाख्ता हो गए, और वह नोटिस लेकर लालगंज थाने पहुंच गया। बाकौल शिवप्रसाद उसके नाम से कोई करंट खाता नहीं है, साल 2019 में इसका पैनकार्ड गायब हो गया था, संभवतः उक्त पैन कार्ड जालसाजों के हाथ लग गया है और उक्त लोग उसके पैनकार्ड का इस्तेमाल करते हुए खाता खोल लिए हैं, जिससे उसके खाते में रूपयों की हेराफेरी की गई है। शिवप्रसाद के मुताबिक वह दिल्ली में रहकर पत्थर घिसने का काम करता है और बहुत थोड़ी सी मजदूरी में अपने परिवार का भरण-पोषण करता है। थाने पर संपर्क करने के बाद उसे बताया गया कि खाते की डिटेल निकालकर उससे संबंधित जानकारी उच्चाधिकारियों को दी जाएगी। उक्त घटना क्षेत्र सहित संपूर्ण जनपद में चर्चा का विषय बनी हुई है।

error: Content is protected !!