मध्यप्रदेश के इंदौर में वरिष्ठ भाजपा नेत्री सुमित्रा महाजन घायल हो गई हैं। बताया जा रहा है कि उनके सिर में गहरी चोट लगी है। उन्हें इलाज के लिए तुरंत अस्पताल ले जाया गया है।सुमित्रा महाजन सात बार सांसद रह चुकी हैं और वह लोकसभा की अध्यक्ष का कार्यभार भी संभाल चुकी हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व लोकसभा अध्यक्ष अपने ही घर में गिर गईं थीं, जिससे उनके सिर में गंभीर चोट लग गई, सिर में लगी गहरी चोट के कारण उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।