अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता महादेवा बस्ती
जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत लालगंज बाजार स्थित कुआनों मनोरमा पुल पर शनिवार की रात मूर्ति विसर्जन के दौरान दो गांवों के लोगों के बीच हुए मारपीट में घायल एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लालगंज महादेवा मार्ग पर गौरा धुंधा गांव के पास केवटहिया नेवारी ग्राम के लोगों नें शोभनपार ग्राम निवासी रिंकू राजभर 30 पुत्र रामशब्द राजभर की लाठी डंडों सहित ईंट-पत्थरों से पिटाई कर दी थी। उक्त घटना में कुल तेरह लोग घायल हुए थे जिसमें से गंभीरावस्था में चार लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल बस्ती में भर्ती कराया गया था। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सकों नें घायल रिंकू को इलाज हेतु लखनऊ रेफर कर दिया था, लखनऊ ले जाते समय रास्ते में युवक की मौत हो गई। सूचना के अनुसार मृतक रिंकू की उल्टी बंद नहीं हो रही थी। युवक की असामयिक मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। मृत युवक के पास पांच वर्षीय एवं सात साल के दो पुत्र हैं । लालगंज पुलिस नें घटना में शामिल दोनों पक्षों के पांच लोगों का रविवार को शांति भंग में चालान किया था।