सांसद खेल महाकुंभ हेतु ब्लॉक संयोजक जगदीश शुक्ल नें किया विद्यालयों में जनसंपर्क

महाकुंभ की सफलता हेतु प्रबुद्ध जन से मांगा सहयोग

अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती

सांसद खेल महाकुंभ फेज तीन के अन्तर्गत वरिष्ठ भाजपा नेता एवं विकासखंड बनकटी के संयोजक जगदीश प्रसाद शुक्ल द्वारा मंगलवार को विकासखंड के आधा दर्जन से अधिक विद्यालयों में जनसंपर्क किया गया।

इस दौरान उन्होंने सांसद खेल महाकुंभ को ऐतिहासिक बनाने के लिए क्षेत्र के चंद्रगुप्त मौर्य प्रभावंश महिला पीजी कॉलेज, सम्राट अशोक बालिका इंटर कॉलेज बनकटी, आदर्श विद्या मंदिर कथरुआ, सूर्यबक्श पाल इंटर कॉलेज बनकटी, सूर्यबक्श पाल स्मारक पीजी कॉलेज, संविलयन पूर्व माध्यमिक विद्यालय बनकटी, एचआर उपाध्याय इंटर कॉलेज बढ़ौनी में छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकों से मिलकर उन्हें सांसद खेल महाकुंभ में अधिक से अधिक संख्या में पंजीकरण कराने एवं प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया।

इस दौरान उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का पंजीकरण विगत 18 नवंबर से 25 नवंबर तक जनपद के समस्त विकासखंड मुख्यालयों एवं अमर शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम बस्ती में हो रहा है। इसी के साथ विकासखंड स्तर पर दिनांक 3 दिसंबर से 10 दिसंबर 2023 तक विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इन प्रतियोगिताओं में टॉपटेन के खिलाड़ियों सहित अन्य विजयी टीम को जिला स्तर पर आयोजित होने वाले प्रतियोगिता में आगामी 15 दिसंबर से 24 दिसंबर 2023 तक अमर शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम में प्रतिभाग करने का स्वर्णिम मौका प्राप्त होगा।

उक्त सांसद खेल महाकुंभ में दौड़, क्रिकेट, वॉलीबॉल, कबड्डी, खो-खो, हैंडबॉल, फुटबॉल, कैरम बोर्ड, लंबी कूद, ऊंची कूद, शतरंज, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, हॉकी, क्षेपण, ताइक्वांडो, टेबल टेनिस के खेल आयोजित होंगे। इसी के साथ निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता भी उक्त सांसद खेल महाकुंभ का प्रमुख हिस्सा है। इनका पंजीकरण विद्यालय स्तर पर किया जाएगा, जिसमें बालक-बालिका वर्ग को जूनियर तथा सीनियर वर्ग में बांटा गया है। उक्त प्रतियोगिता आगामी 12 दिसंबर 2023 को विकासखंडों में चयनित विद्यालयों में आयोजित की जाएगी।

जनसंपर्क के दौरान उन्होंने प्रबुद्ध वर्ग से खेल प्रतियोगिता की सफलता हेतु सुझाव एवं सलाह मांगा, इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार एवं सम्पादक डॉ.अजीत मणि त्रिपाठी एवं राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक बंशराज मौर्य को पत्रक प्रदान किया।

जनसंपर्क के दौरान प्रमुख रूप से नगर पंचायत संयोजक डॉ.अनिल कुमार मौर्य, शिवआज्ञा मौर्य,अंकित पांडेय, अर्जुन उपाध्याय, शशि गौड़, शरद चंद शर्मा, रविचंद्र पांडेय सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!