“विशिष्ट सेवा सम्मान” से सम्मानित हुए डॉ.विजय प्रताप यादव

अजीत पार्थ न्यूज

बहुमुखी प्रतिभा के धनी उपनिदेशक अल्पसंख्यक कल्याण बस्ती मंडल डॉ. विजय प्रताप यादव को बहु‌ प्रसारित एवं लोकप्रिय हिंदी समाचार पत्र अजीत पार्थ न्यूज द्वारा शनिवार को उनके द्वारा किए जा रहे उल्लेखनीय कार्यों हेतु “विशिष्ट सेवा सम्मान” से सम्मानित किया गया।

उल्लेखनीय है कि डॉ.विजय प्रताप यादव गजलकार, बहुआयामी रचनाकार, लेखक एवं सामाजिक चिंतन के साथ-साथ सरकारी कार्यों में महती भूमिका का निर्वहन करते हैं। उनकी रचनाधर्मिता का मुख्य प्राणवायु गरीबों, मजलूमों, शोषितों तथा वंचितों की आवाज है। उनकी गजलें पुरुशूकून देने वाली हैं, उनकी गजलों में उर्दू,अरबी तथा फारसी के मासूमियत भरे शब्दों का बेजोड़ संगम है।

बहुआयामी प्रतिभा के धनी डॉ.विजय प्रताप यादव सामाजिक मूल्यों एवं समरसता के कुशल चितेरे हैं। बहुविज्ञ होने के साथ-साथ वह सीखने को उत्कंठित नन्हें बच्चे की तरह हर विषय की गहराइयों तक जाने को आतुर रहते हैं। बेहद मासूमियत भरे लहजे में अध्यापन करना,एवं विषयों को विस्तार देना उनका प्रिय शगल है। छात्र-छात्राओं की भीड़ में एक कुशल अध्यापक की तरह बच्चों की नब्ज टटोलना उनकी आदत में शुमार है। भगवान श्री कृष्ण द्वारा रचित श्रीमद् गीता में दिए गए उपदेश “कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेश कदाचने” के सिद्धांत पर चलते हुए वह एक योगी की तरह आज भी 18 से 20 घंटे काम करने में जरा सा भी नहीं हिचकते। वर्तमान मृग मरीचिका एवं शोसेबाजी से कोसों दूर डॉ.यादव अपनी रचनाओं के माध्यम से समाज को एक नया आयाम प्रस्तुत कर रहे हैं।

उनकी बेशकीमती प्रतिभा को देखते हुए अजीत पार्थ न्यूज हिंदी समाचार पत्र के कार्यकारी संपादक डॉ.अजीत मणि त्रिपाठी द्वारा उन्हें स्मृति चिन्ह,अंगवस्त्रम् प्रदान कर “विशिष्ट सेवा सम्मान” से नवाजा है।

error: Content is protected !!