अजीत पार्थ न्यूज संवाद बस्ती
जनपद के पैकोलिया थाना अंतर्गत संथुआ गांव में मंगलवार को एक 28 वर्षीय युवक नें घर मे लगे पंखे से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। परिजनों नें युवक को लटकता हुआ देखकर घटना की सूचना पैकोलिया थाने पर दिया, सूचना पर पहुंची पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया एवं घटना के कारणों के पड़ताल में लग गई।
थानाध्यक्ष योगेंद्र कुमार के अनुसार मृतक जितेंद्र कुमार पुत्र स्व.रामकुमार कन्नौजिया संथुआ गांव का निवासी था, उसके लटके हुए सूचना पर पुलिस गांव में पहुंच कर अग्रिम कार्रवाई कर रही है।