स्कूल बस पलटने से दो छात्राओं की हुई मौत,आधा दर्जन से अधिक छात्र हुए घायल

अजीत पार्थ न्यूज

चालक की जरा सी लापरवाही के कारण दो मासूम छात्राओं को जान से हाथ धोना पड़ा एवं आठ छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। सम्पूर्ण प्रकरण गोरखपुर जनपद के सिकरीगंज थाना क्षेत्र का है, जहां पर भीषण सड़क हादसा होने के कारण दो छात्राओं की मौत हो गई तथा आठ छात्र घायल हो गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिकरीगंज थाना अंतर्गत उधनापार क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह डंपर को ओवरटेक करने के चक्कर में स्कूल बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। अकस्मात बस पलटने से मौके पर चीख पुकार मच गई। हादसे में मठिया बारीगांव निवासी साक्षी पांडेय 8 एवं सगुआ ग्राम निवासी कक्षा सात की छात्रा प्रतिभा 14 की मौत हो गई। उक्त सड़क हादसे में आठ छात्र-छात्राओं के घायल होने की भी सूचना प्राप्त हुई है। दुर्घटना की जानकारी होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नें उच्चाधिकारियों को घटनास्थल पर रवाना किया एवं घायलों के समुचित इलाज के निर्देश जारी किए हैं।

घायल छात्रों को तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई दुर्घटना से गुस्साए ग्रामीणों नें सड़क पर जाम लगा दिया। सूचना के अनुसार, उधनापार में स्थित यूएस सेंट्रल एकेडमी स्कूल की बस अलग-अलग गांवों से बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी अभी बस स्कूल से महज 300 मीटर पहले पहुंची थी कि बस चालक लापरवाही पूर्वक आगे चल रही डंपर को ओवरटेक करने लगा इसी दौरान बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। बस के पलटने के कारण उसमें सवार छात्रों की हालत खराब हो गई एवं घटनास्थल पर ही साक्षी पांडेय की मौत हो गई। वहीं, गंभीर रूप से घायल प्रतिभा को आनन- फानन में अस्पताल भेजा गया, जिसकी रास्ते में मौत हो गई। घटना में घायल छात्रों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। घटना में घायल सभी छात्र सिकरीगंज के ही हैं। घायलों में आयुष 14 पुत्र शिवकुमार निवासी तिवारीपुर, अभिनव 14 पुत्र राकेश सिंह निवासी हरिहरपुर, अंश 13 पुत्र शिवकुमार निवासी तिवारीपुर, रौनक 12 पुत्र गोपाल चंद, निवासी नारायणपुर, प्रज्ज्वल 13 पुत्र गोपाल चंद निवासी नारायणपुर, मानवी शुक्ला 7 पुत्री योगेश शुक्ल निवासी सहुआ, और श्रेया 8 पुत्री दीनानाथ निवासी सहुआ शामिल हैं।

error: Content is protected !!