अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के प्रतिभाओं को बेहतरीन ढंग से तराशने तथा तलाशने एवं खिलाड़ियों को उचित मार्गदर्शन और सम्मानित प्लेटफार्म दिलाने के उद्देश्य से सांसद हरीश द्विवेदी के कुशल परिकल्पना को साकार करने के लिए लगातार तीसरी बार शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम में आयोजित सांसद खेल महाकुंभ सफलता के परचम को छू रहा है। उक्त उद्गार सांसद खेल महाकुंभ के कबड्डी स्पर्धा का शुक्रवार को चंद्रगुप्त मौर्य प्रभावंश महिला पीजी कालेज मथौली बनकटी के प्रबंधक एवं भाजपा नेता डॉ.अनिल कुमार मौर्य नें वरिष्ठ भाजपा नेता जगदीश प्रसाद शुक्ल के साथ खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त करने एवं कबड्डी खेल के शुभारंभ के बाद व्यक्त किया।
इस दौरान नेताद्वय नें कहा कि बस्ती की माटी, बस्ती का दम,आओ मिलकर खेलें हम का ध्येय वाक्य सांसद खेल महाकुंभ में पूर्णतः चरितार्थ हो रहा है। उक्त खेल महाकुंभ सम्पूर्ण देश में मील का पत्थर साबित होगा। उद्घाटन के दौरान सुखराम गौड़,राम सिंह, सुनील सिंह मौजूद रहे।