समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष की मार्ग दुर्घटना में हुई मौत

अजीत पार्थ न्यूज

राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के थे बहुत करीबी

प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्कूटी से घर लौट रहे समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष की सड़क हादसे में मौत हो गई है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस नें शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बलिया जनपद के सपा जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव लोहिया पार्क के पास रविवार की सुबह टहलने के बाद स्कूटी से घर लौट रहे थे,उसी दौरान शव ले जाने वाले वाहन ने स्कूटी में टक्कर मार दिया और वह सड़क पर गिर गए। सूचना पर पहुचीं पुलिस नें घायल को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने जिलाध्यक्ष को मृत घोषित कर दिया। वहीं, हादसे के बाद वाहन लेकर भाग रहे चालक को पुलिस नें पीछा कर पकड़ लिया। राजमंगल यादव सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबी थे।
हादसा लखनऊ के थाना हजरतगंज क्षेत्र में हुआ। पुलिस के मुताबिक़ राजमंगल यादव मौजूदा समय मे समाजवादी पार्टी के बलिया से जिलाध्यक्ष थे। वह लखनऊ के हजरतगंज के बैकुण्ठ धाम रोड स्थित बालू अड्डा के पास एक अपार्टमेंट में रहते थे। सुबह वह अपनी स्कूटी से किसी काम से जा रहे थे, तभी पीछे से आ रहे शव ले जाने वाले वाहन नें टक्कर मार दिया जिससे वह स्कूटी से गिर गए। राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी मौत हो गई।राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबी राजमंगल यादव बलिया जनपद के गड़वार थाना क्षेत्र के बिसुकिया गांव के रहने वाले थे। बलिया शहर से सटे गड़वार रोड में उनका आवास है। राजमंगल यादव बलिया जिला पंचायत अध्यक्ष भी रह चुके हैं। मृदुभाषी स्वभाव के धनी राजमंगल यादव आमजन में काफी लोकप्रिय नेता थे।

थाना प्रभारी हजरतगंज विक्रम सिंह नें बताया कि सुबह शव ले जाने वाले वाहन ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दिया जिससे उनकी ट्रामा सेंटर में मौत हो गई। हादसे के बाद भाग रहे वाहन चालक को पकड़ लिया गया है। राजमंगल यादव छात्र राजनीति से होकर जिला पंचायत सदस्य तथा बलिया के जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुके थे।सपा नें उन्हें दोबारा जिलाध्यक्ष पद पर नवाजा था।

error: Content is protected !!