होम्योपैथिक रत्न अवार्ड से सम्मानित हुए डॉ.एसके त्रिपाठी

अजीत पार्थ न्यूज लखनऊ

प्रदेश की राजधानी में स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के मुख्य सभागार में होम्योपैथिक सेमिनार का आयोजन रविवार को किया गया। जिसमें देश-विदेश के करीब दो हजार से अधिक होम्योपैथिक चिकित्सक शामिल हुए।

उक्त सेमिनार में बस्ती जनपद में विगत कई वर्षों से सेवा दे रहे प्रतिष्ठित होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ.शैलेंद्र त्रिपाठी को होम्योपैथिक रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया। होम्योपैथिक रत्न अवार्ड प्राप्त होने पर डॉ.एसके त्रिपाठी नें कहा कि उक्त एवार्ड वर्षों के मेहनत का परिणाम है। सम्मान मिलने से उनका होम्योपैथी चिकित्सा क्षेत्र में योगदान और बढ़ गया है इसके प्रचार प्रसार के लिए और बेहतरी से कार्य करेंगे।

उक्त कार्यक्रम में देश के सर्वाधिक प्रतिष्ठित कवि डॉ.कुमार विश्वास,उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु, केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, मशहूर गायक कैलाश खेर, होम्योपैथिक चिकित्सक संघ के पूर्व अध्यक्ष रामजी सिंह,पूर्व उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, पूर्व क्रिकेट कप्तान कपिल देव, क्रिकेटर मदनलाल, रुस से आए चिकित्सक डॉ.सरगी,डॉ. नीतेश दुबे सहित तमाम चिकित्सक मौजूद रहे।

error: Content is protected !!