दूसरे के खेत में सिंचाई का पानी बहने के कारण हुए मारपीट में दो लोग गंभीर रूप से हुए घायल

अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता महादेवा बस्ती

जनपद के कलवारी थाना अंतर्गत दोफड़ा ग्राम में खेत की सिंचाई के दौरान दूसरे के खेत में पानी बहना पड़ा महंगा, जिसके कारण हुए मारपीट में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है।

परिजनों द्वारा दिए गए तहरीर के आधार पर मुकामी पुलिस नें मुकदमा दर्ज कर हमलावरों को तलाश कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त ग्राम निवासी राजकुमार अपने खेत की सिंचाई कर रहे थे, इसी दौरान पानी बहकर दूसरे के खेत में जाने लगा, जिससे नाराज विपक्षियों नें उसकी धारदार हथियार से पिटाई शुरू कर दिया। राजकुमार को बचाने पहुंचे दिग्विजय को भी मनबढ़ो नें खूब पिटाई किया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों के मुताबिक दोनों को घायलावस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनहरा पहुंचाया गया, जहां पर अत्यधिक खून बह जाने के कारण दोनों घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। तहरीर के आधार पर स्थानीय पुलिस नें दिलीप, ऋषि, शशि कपूर और बिंदु के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 308 के तहत मुकदमा किया पंजीकृत किया है।

error: Content is protected !!