मरने से पहले प्रेमी नें प्रेमिका का किया सिंदूरदान,और फिर दोनों नें खत्म कर लिया इहलीला

अजीत पार्थ न्यूज

साथ जियेंगे, साथ मरेंगे के तर्ज पर प्रेमी नें मरने से पहले प्रेमिका को सिंदूर लगाया और दोनों नें नीम के पेड़ से लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया।
ताजा मामला मेरठ जनपद का है, जहां पर गन्ने के खेत मे स्थित एक नीम के पेड़ पर प्रेमी-प्रेमिका के शव लटके हुए बरामद हुए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक शव के पास ही सिंदूर की डिबिया भी पड़ी हुई मिली है। बताया जा है कि मरने से पहले दोनो नें आपस मे विवाह की रस्म अदायगी किया। मृत युवक उत्तराखंड का और युवती मेरठ की रहने वाली बताई जा है। उक्त दोनों शव बहसूमा थाना क्षेत्र के सैफपुर फिरोजपुर गांव में प्राप्त हुए हैं।

error: Content is protected !!