नाबालिग प्रेमिका से मिलने गए युवक को पहले तो परिजनों नें खूब धुनाई किया, इसी बीच युवक नें पैंतरा खेलते हुए लड़की का हाथ मांग लिया, जिसको परिजन स्वीकार कर लिए और आनन-फानन में अग्नि के सात फेरे दिलवा दिए गए। पूरा प्रकरण बिजनौर जनपद के नूरपुर इलाके का है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रात के अँधेरे मे प्रेमिका से मिलने आए युवक को लड़की के परिजनों ने पकड़ लिया।मारपीट के बीच युवक नें लड़की से विवाह की फरमाइश कर दिया। तुरंत ही घर मे ही अग्नि को साक्षी मानते हुए सात फेरे हुए। मगर अकस्मात बने दूल्हे की दुल्हन को घर ले जाने की ख्वाहिश अधूरी रही गई, क्योंकि लड़की नाबालिग निकली। फिलहाल दुल्हन को मायके मे ही रोका गया है ।फेरो की फोटो और वीडियो वायरल हो गई।