अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत राम जानकी मार्ग पर कुदरहा पुलिस चौकी के पश्चिम राघव राम बचन शिवा सरस्वती विद्यापीठ के सामने एक नियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली नाले को पार करते हुए खाई में जा गिरी जिससे ट्रैक्टर चला रहे युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के कौलपुरा ग्राम निवासी जयभारत 22 पुत्र छोटेलाल गन्ना क्रय केंद्र पर गन्ना खाली कर वापस लौट रहा था, अभी वह कुदरहा बाजार में स्थित राघव राम बचन शिवा सरस्वती विद्यापीठ के सामने पहुंचा ही था कि ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे बने नाले को पार करते हुए गड्ढे में जाकर पलट गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक युवक जय भारत तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था। ग्रामीणों के मुताबिक, पखवाड़े भर पूर्व वह नया स्वराज ट्रैक्टर खरीद कर घर लाया था।