अजीत पार्थ न्यूज अयोध्या
हनुमानगढ़ी के सगरिया पट्टी से संबंधित संत राम शंकर दास के देहावसान के बाद उनके एकमात्र उत्तराधिकारी पद का दायित्व संत रामदास को घोषित किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बाबा राम शंकर दास का गोलोकवास दिनांक 3 नवंबर 2023 को बिहार प्रांत के पूर्वी चंपारण जिले में हो गया था। उनके निधन के पश्चात उनके एकमात्र शिष्य रामदास द्वारा हनुमानगढ़ी अयोध्या में साधुशाही परंपरा के अनुसार उनका जल प्रवाह सरयू नदी में करने के साथ तेरहवीं भंडारा अखाड़ा परंपरा के अनुसार किया गया था। हनुमानगढ़ी से संबंधित महंथान श्री पंच रामानंदीय निवार्णी अखाड़ा के पंचों द्वारा चद्दर पोसी करके रामदास को हनुमानगढ़ी का पुजारी एवं गंगासागर में कपिल मुनि आश्रम में सेवायत पुजारी घोषित किया है। इसके लिए संबंधित विलेख अयोध्या कचहरी में लिख दिया गया है। जिसके गवाह समीर कुमार गुप्ता पुत्र कैलाश नाथ गुप्ता निवासी नाका रोड बेगमगंज, मकबरा, अयोध्या तथा नरोत्तम दास पुत्र रामकरन दास निवासी हनुमानगढ़ी, थाना राम जन्मभूमि अयोध्या हैं।