अजीत पार्थ न्यूज बनकटी, बस्ती
स्थानीय बनकटी बाजार में मिठाई की दुकान चलाने वाले बंगाली दम्पति नें शुक्रवार की रात विषाक्त पदार्थ खा लिया। परिजनों की सूचना पर कमरे का दरवाजा तोड़कर दोनों को कैली अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर हालत गंभीर देखते हुए दम्पति को बाबा राघव दास मेडिकल कालेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार करीब डेढ़ दशक से बनकटी बाजार में किराए का कमरा लेकर मिठाई की दुकान चलाने वाले पश्चिम बंगाल निवासी विजय हालदार 30 वर्ष शनिवार की सुबह करीब दस बजे तक दुकान पर नहीं पहुंचा, तो मुंडेरवा बाजार में दूसरी मिठाई की दुकान चलाने वाला रिश्तेदार रानू हालदार नें विजय को फोन लगाया।फोन रिसीव न होने पर वह किसी अनहोनी की आशंका से आनन-फानन में मुंडेरवा बाजार से बनकटी आया और कमरे का दरवाजा बंद होने की वजह से खिड़की से झांककर देखा तो विजय हालदार एवं उसकी पत्नी मंदिरा बेसुध पड़े हुए हैं और ढ़ाई वर्षीय बेटा विप्रो बगल में पड़ा हुआ है, तथा विजय के मुंह से झाग निकल रहा है। आस-पड़ोस के लोगों के साथ मिलकर दरवाजा तोड़कर दोनों को निजी वाहन द्वारा कैली चिकित्सालय ले जाया गया, जहां पर दोनों की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों नें मेडिकल कालेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया।
उल्लेखनीय है कि करीब चार वर्ष पूर्व विजय हालदार नें पश्चिम बंगाल निवासी मंदिरा से प्रेम विवाह किया था। दोनों से वर्तमान समय में एक पुत्र है। प्रेम विवाह के कारण घर पर पारिवारिक कलह होने की वजह से वर्तमान समय में वह बनकटी बाजार में ही मोतीलाल मौर्या की गली में दूसरा किराए का कमरा लेकर पत्नी और बेटे के साथ रह रहा था और दुकान पर लेबर रहते हैं। विजय का पिता बलई हालदार जो कि दुकान चलाता था, वह इस समय पश्चिम बंगाल चला गया है। सूचना पर वह बंगाल से गोरखपुर के लिए चल चुका है।
बंगाली दम्पति के विषाक्त पदार्थ खाने की सूचना पर थानाध्यक्ष लालगंज जितेंद्र सिंह नें हमराहियों के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया और आस-पास पूंछताछ कर मामले की गहन छानबीन किया। पुलिस के अनुसार विजय की पत्नी बदहवास है और कुछ बोल नहीं रही है। बंगाली दम्पति नें विषाक्त पदार्थ किन परिस्थितियों के कारण खाया, यह चौराहे पर चर्चा का विषय बना हुआ है