अजीत पार्थ न्यूज
तेज रफ्तार का कहर पीआरवी 112 में तैनात पुलिस कर्मी पर जानलेवा साबित हुआ। ताजा मामला देवरिया जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र का है। यहां के सोंनदा के समीप एक टैंकर अनियंत्रित हो गया, जिससे कुचलकर सिपाही की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक सिपाही हरिश्चन्द्र यादव डायल 112 में तैनात था। दुर्घटना के बाद कोतवाली पुलिस नें टैंकर सीज करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई। जानकारी के अनुसार दुर्घटना सोनू घाट चौराहे पर हुआ। मृतक सिपाही की पत्नी भी पुलिस विभाग में तैनात है। सिपाही की असामयिक निधन पर
पुलिस महकमे में शोक की लहर व्याप्त है।