श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में स्थापित नौ कुंडों में अरणि मंथन द्वारा प्रज्ज्वलित किया गया अग्नि

अजीत पार्थ न्यूज अयोध्या

शुक्रवार को श्री रामजन्मभूमि स्थित श्री राम प्रतिष्ठा कार्य के अन्तर्गत अरणि मंथन से प्रकट अग्नि की नौ कुण्डों में स्थापना हुई। इस दौरान हवन का कार्य भव्यता से संपन्न हुआ।

प्राण प्रतिष्ठा के आचार्यों द्वारा वेदपारायण, रामायणपारायण का सुश्राव्य किया गया। पूजन के समय मण्डप में राजा श्री राम‌भद्र की रचना अत्यंत आकर्षक दिखाई दे रही थी। आचार्यों द्वारा सपरिवार रामजी की स्थापना एवं पूजन किया गया। प्रभु श्रीराम की सायं पूजन एवं दिव्य आरती संपन्न हुआ।

शनिवार को नित्य पूजन, हवन, पारायण आदि कार्य, प्रातः शर्कराधिवास, फलाधिवास, प्रासाद का 81 कलशों में स्थित विविध औषधियुक्त जल से स्नपन, प्रासाद का अधिवासन, पिण्डिका अधिवासन, पुष्पाधिवास, सायंकालिकपूजन एवं आरती होगी। उक्त जानकारी श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट नें जारी विज्ञप्ति में दिया है।

error: Content is protected !!