आगामी 22 जनवरी को होने वाले श्री राम जन्मभूमि मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के पूर्व ही गर्भ गृह परिसर में लगने वाली भगवान श्री राम लला की श्यामवर्णी प्रतिमा शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल होने से श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट काफी नाराज बताया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार की सुबह राम लला का चेहरा ढ़ंके हुए एक फोटो वायरल हुई, उसके थोड़ी देर बाद भगवान श्रीराम की मुस्कुराती हुई 51 इंच की श्याम वर्णी प्रतिमा वायरल हो गई, जो की सोशल मीडिया पर पूरी दुनिया में सर्वाधिक ट्रेंड हुआ है। सूत्रों के अनुसार प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व प्रतिमा के वायरल होने से श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट काफी नाराज बताया जा रहा है और वह मैसूर निवासी प्रतिमा के निर्माता मूर्तिकार अरुण योगीराज की टीम पर करवाई करने का मूड बना रहा है। क्योंकि प्रतिमा के पार्श्व में नालीदार टीन की चद्दर दिखाई दे रही जो संभवतः अरुण योगीराज के कारखाने की हो सकती है, मूर्ति निर्माण स्थल से मंदिर तक प्रतिमा आने के समय तक तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट नें काफी सावधानी बरती थी, कि किन्हीं भी परिस्थिति में प्रतिमा की फोटो प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व आम जनमानस तक न पहुंच पाए, ट्रस्ट का मानना है प्रतिमा की फोटो वायरल करने में निर्माण कर्ता टीम के सदस्यों का हाथ हो सकता है।
विदित हो कि आगामी 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित सरसंघचालक मोहन भागवत एवं तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के गणमान्य लोगों के हाथों भगवान श्री राम लला का प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित होना है, जिसके लिए तैयारियां अंतिम चरण में जोर-शोर से चल रही है और पूरी दुनिया की निगाहें वर्तमान समय में अयोध्या की तरफ हैं।