ममता बनर्जी की कार हुई दुर्घटनाग्रस्त,माथे पर आई चोट

अजीत पार्थ न्यूज

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। ममता बनर्जी को एक कार हादसे में चोट आई है। यह हादसा उस समय हुआ जब वह बर्धमान से एक बैठक से लौट रही थीं। हादसे के दौरान कार में अचानक ब्रेक लगाने से ममता के माथे में चोट लग गई। हालांकि हादसे के बारे में अधिक जानकारी अभी सामने नहीं आई है। लेकिन प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री की कार जब चल रही थी तो उसी दौरान रास्ते में एक ऊंची जगह आ गई। इसके चलते चालक को तेजी से ब्रेक लगाना पड़ा। अचानक ब्रेक लगने से कार में बैठे लोग असंतुलित हो गए, जिसके चलते ममता के माथे पर चोट लग गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ममता बनर्जी बर्धमान जनपद में एक सार्वजनिक सेवा वितरण कार्यक्रम में हिस्सा लेने गई हुई थीं। वहां से उन्हें हेलीकॉप्टर से वापस आना था। लेकिन खराब मौसम के कारण हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका। ऐसे में उन्हें सड़क के रास्ते कार से कोलकाता के लिए रवाना होना पड़ा।

error: Content is protected !!