एक मार्च से बंद हो जाएगा पेटीएम सेवा, ग्राहक परेशान

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने के बाद इसके ग्राहक काफी परेशान हैं। दरअसल आरबीआई नें पेटीएम पेमेंट्स बैंक की सभी सर्विसेस को बैन कर दिया है। इसके बाद पेटीएम यूजर्स को समझ नहीं आ रहा है कि वे क्या करें। ऐसे में पेटीएम पेमेंट्स बैंक की सर्विस पर ही बैन लगेगा या पेटीएम ऐप के यूजर्स पर भी इसका असर होगा? आरबीआई का यह बैन 29 फरवरी 2024 के बाद से लागू होगा। जबकि केंद्रीय बैंक नें पेटीएम पेमेंट्स बैंक को नए ग्राहक जोड़ने पर तत्काल रोक लगा दी है।

उल्लेखनीय है कि पेटीएम की मुख्य कंपनी का नाम है वन 97 कम्युनिकेशन लिमिटेड है और यह सिंगापुर की कम्पनी है। इसकी दो सर्विस हैं, एक पेटीएम और दूसरी पेटीएम पेमेंट्स बैंक सर्विसेस। आरबीआई से पेटीएम पेमेंट्स बैंक को लाइसेंस मिला है। आरबीआई नें इस बैंक की सर्विसेस को बैन किया है। न कि पेटीएम ऐप को। पेटीएम यूजर्स पहले की तरह ही ऐप की सर्विसेस का इस्तेमाल कर सकेंगे।

आरबीआई के इस बैन के बाद पेटीएम पेमेंट्स बैंक के कस्टमर्स अकाउंट जिनमें सेविंग और करेंट अकाउंट शामिल हैं, प्रीपेड फैसिलिटी, वॉलेट्स, फास्टैग, नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड आदि सर्विस को इस्तेमाल करने में दिक्कत आएगी।
पेटीएम ऐप पर वॉलेट में रखे पैसे पर बैन का असर नहीं होगा। वहीं यूपीआई और आईएमपीएस जैसी पेमेंट सर्विस का भी इस्तेमाल किया जा सकेगा। पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खातों में भी विड्रॉल या फंड ट्रांसफर की सुविधा चालू रहेगी।
सबसे पहली बात अगर आपने पेटीएम ऐप पर वॉलेट में अपने पैसे रखे हैं, तो बैन का असर आप पर नहीं होगा। वहीं यूपीआई और आईएमपीएस जैसी पेमेंट सर्विस का भी इस्तेमाल कर सकेंगे। पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खातों में भी विड्रॉल या फंड ट्रांसफर की सुविधा चालू रहेगी।
पेटीएम के किसी वॉलेट, फास्टैग, नेशनल मोबिलिटी कार्ड आदि प्रीपेड फैसलिटी में आप 1 मार्च 2024 से और पैसे नहीं डाल पाएंगे। पेटीएम ऐप से पैसे विड्रॉल या ट्रांसफर कर सकते हैं, लेकिन 1 मार्च के बाद से वॉलेट या अकाउंट में पैसे रिसीव नहीं किए जा सकेंगे।
फास्टैग, नेशनल मोबिलिटी कार्ड आदि में जो पैसा है, वो उसके खत्म होने तक इस्तेमाल कर सकते हैं। बस उसमें एक मार्च के बाद से और पैसे नहीं डाल पाएंगे।

error: Content is protected !!