विगत ग्यारह माह पूर्व कांग्रेस पार्टी छोड़कर, समाजवादी पार्टी में शामिल हुईं नगर पालिका परिषद बस्ती की अध्यक्ष नेहा अंकुर वर्मा भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकती हैं।
सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक एक साल के भीतर ही उनका समाजवादी पार्टी से मोह भंग हो चुका है ।उल्लेखनीय है कि नेहा वर्मा के पति अंकुर वर्मा कांग्रेस पार्टी के बस्ती जनपद के जिलाध्यक्ष पद पर कार्य कर चुके हैं। उन्होंने करीब डेढ़ साल पहले कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था, उसके बाद विगत अप्रैल महीने में वह समाजवादी पार्टी में पत्नी समेत शामिल हुए थे। नगर पालिका परिषद के हुए चुनाव में समाजवादी पार्टी नें बस्ती जनपद से नेहा वर्मा को अपना प्रत्याशी घोषित किया था। नेहा वर्मा नें समाजवादी पार्टी की कसौटी पर खरा उतरते हुए भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को करारी शिकस्त दिया था। राजनीतिक पंडितों के अनुसार चुनाव जीतने के बाद संभवतः सत्ता पक्ष में न होने की वजह से वह बेहतर ढंग से कार्य नहीं कर पा रही हैं, इसी वजह से भारतीय जनता पार्टी में वह शामिल होना चाहती हैं। लोकसभा चुनाव के पूर्व उनका भाजपा में शामिल होना, समाजवादी पार्टी के लिए कड़ी चोट के समान है।