समाजवादी पार्टी को करारा झटका देते हुए बस्ती नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष नेहा वर्मा अपने पति अंकुर वर्मा के साथ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय लखनऊ में बुधवार को शामिल हो गईं।
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक एवं केशव मौर्य मौजूद रहे। भाजपा की सदस्यता लेते समय बड़ी संख्या में अंकुर वर्मा के समर्थक लखनऊ में मौजूद रहे। उल्लेखनीय की मंगलवार की रात करीब साढ़े दस बजे लोकप्रिय हिंदी समाचार पत्र अजीत पार्थ न्यूज नें नेहा वर्मा तथा अंकुर वर्मा को भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की खबर प्रकाशित किया था, जिस पर बड़ी संख्या में पाठकों की प्रतिक्रिया आई थी।