कलेक्ट्रेट परिसर में हिंदू देवी देवताओं के अपमान पर विश्व हिंदू महासंघ बैठा धरने पर

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के कलेक्ट्रेट परिसर में नवनिर्मित चाहरदीवारी पर कोई मूत्र त्याग न करें इसके लिए प्रशासन की मिलीभगत से संबंधित ठेकेदार द्वारा चाहरदीवारी पर हिंदू देवी देवताओं की फोटो लगी टाइल्स लगवा दिया गया, जिसको देखकर हिंदू संगठनों में उबाल आ गया और लोग धरने पर बैठ गए । धरने पर बैठे लोगों का कहना है कि वर्तमान भारतीय जनता पार्टी की सरकार में प्रशासन द्वारा हिंदू देवी-देवताओं का अपमान किया जा रहा है अगर कहीं अन्य धर्म के लोगों के महापुरुषों तथा आराध्यों की मूर्तियां लगाई जाती तो अब तक प्रशासन की संबंधित लोग हेकड़ी निकाल देते। बुधवार की दोपहर बाद उक्त प्रकरण में कलेक्ट्रेट परिसर में काफी गहमागहमी रही। सूचना पर मौके पर पहुंचे सांसद हरीश द्विवेदी नें मौके का जायजा लिया तथा जिलाधिकारी अंद्रा वामसी से उक्त प्रकरण में बातचीत करने का आश्वासन दिया। समाचार लिखे जाने तक विश्व हिंदू महासंघ के बैनर तले कार्यकर्ता मौके पर धरना प्रदर्शन करते हुए प्रशासन की सद्बुद्धि हेतु राम-नाम जप कर रहे हैं। उक्त घटनाक्रम से शहर के बुद्धजीवी वर्ग सहित आस्थावान हिंदू प्रशासन को घृणा की दृष्टि से देख रहा है।

error: Content is protected !!