चंद्रगुप्त मौर्य प्रभावंश महिला महाविद्यालय में सांसद नें वितरित किया स्मार्टफोन

अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती

स्थानीय चन्द्रगुप्त मौर्य प्रभावंश महिला महाविद्यालय मथौली बनकटी में उत्तर प्रदेश सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के अन्तर्गत स्मार्ट फोन एवं टेबलेट का वितरण गुरुवार को किया गया।

इस दौरान उपस्थित छात्राओं को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि सांसद हरीश द्विवेदी नें कहा कि तकनीकी के इस युग में प्रदेश एवं केंद्र सरकार युवाओं एवं छात्रों के हित के लिए कृत संकल्पित है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सपना है कि देश का हर युवा तकनीकी शिक्षा में पूर्ण रूपेण दक्ष हो, जिससे एक बार पुनः भारत विश्व गुरु बन सके। सम्पूर्ण विश्व में सर्वाधिक युवा शक्ति भारत में बसती है जो आने वाले भविष्य में अपनी कार्य कुशलता के बदौलत विश्व मेधा बनेगी।

कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता जगदीश प्रसाद शुक्ल,ई.अरविन्द पाल सुरेंद्र तिवारी, सोनू सिंह, मंडल अध्यक्ष विवेकानंद शुक्ल, महाविद्यालय संस्थापक वंशराज मौर्य, प्रबंधक डॉ.अनिल कुमार मौर्य, डायरेक्टर नीलम मौर्य, प्राचार्य डॉ. अनीता मौर्या, काशी प्रसाद पांडेय सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!