अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के महादेवा-मुंडेरवा मार्ग पर खड़ौहा ग्राम के निकट मंगलवार की सुबह करीब छः बजे शौच हेतु जा रहे बुजुर्ग को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन नें ठोकर मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजन आनन-फानन में उन्हें जिला अस्पताल बस्ती ले गए, जहां पर चिकित्सकों नें स्थिति गंभीर देखते हुए मेडिकल कालेज लखनऊ के लिए रेफर कर दिया, जहां पर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चंद्रदेव उपाध्याय 80 पुत्र मुनेसर निवासी ग्राम खड़ौहा, थाना मुंडेरवा, जनपद बस्ती, गांव के बाहर महादेवा-मुंडेरवा मार्ग पर निजी मकान बनवाकर रहते थे। मंगलवार की सुबह करीब छः बजे वह शौच हेतु सड़क के रास्ते से जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन नें अपने चपेट में ले लिया, जिससे वह गंभीर रूप घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सिर में गंभीर चोट लगने की वजह से उनका रक्तस्राव बंद नहीं हो रहा था। बुजुर्ग की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के तीनों पुत्र रोजगार के सिलसिले में बाहर रहते हैं।