अजीत पार्थ न्यूज
वैवाहिक समारोह में शामिल होने आए एक युवक से जबरदस्ती दबंगों नें किशोरी के मांग में सिंदूर भरवाने का मामला प्रकाश में आया है, उक्त युवक, किशोरी के ननिहाल का बताया जा रहा है। पूरा मामला देवरिया जनपद के तरकुलवा थाना क्षेत्र का है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त थाना क्षेत्र के एक गांव में कुछ मनबढ़ों की ओर से किशोरी की मांग में एक युवक से जबरदस्ती सिंदूर भरवाने का वीडियो सामने आया है। युवक पड़ोस के गांव का रहने वाला है। आरोपियों नें इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है। इसकी चर्चा क्षेत्रीय लोगों में है।
थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी की ननिहाल बगल के गांव में है। 18 फरवरी को किशोरी की पट्टीदारी में बारात आई हुई थी। किशोरी की ननिहाल का एक युवक रिश्तेदारी में उसके घर आया हुआ था। आसपास के घरों की महिलाएं व अन्य लोग शादी समारोह में व्यस्त थे। इस बीच देर रात में किशोरी और उसकी ननिहाल गांव से आए युवक को गांव के कुछ युवकों ने आपत्तिजनक हालत में देख लिया।
इसके बाद उन्होंने किशोरी और युवक को पकड़ कर उनकी पिटाई किया। युवक के माता-पिता को बुलाया और उनकी मौजूदगी में युवक से किशोरी की मांग में जबरन सिंदूर डलवाया। उन लोगों नें इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि युवती अपने सिर को अपने हाथों से छिपा रही है। जबकि मनबढ़ युवती के हाथों को पकड़कर हटा रहे हैं। युवक से उसकी मांग में सिंदूर भरने का दबाव बना रहे हैं। वह लोग युवक से जबरदस्ती युवती की मांग में सिंदूर डलवा देते हैं।
इस दौरान युवक की मां उनसे ऐसा न करवाने की फरियाद करती हुई देखी जा रही है। लेकिन, युवकों नें उसकी एक न सुनी। आखिरकार उनके दबाव में आकर युवक अनमने ढंग से युवती की मांग में सिंदूर भरता है। मनबढ़ युवक से दोबारा सिंदूर डालने को बोल रहे हैं। उनके भय से डरा हुआ युवक दोबारा युवती की मांग में सिंदूर डालता है। इस पूरे वीडियो में युवकों की दबंगई देखने को मिल रही है।उक्त वायरल वीडियो को अजीत पार्थ न्यूज पुष्टि नहीं करता है।
क्षेत्राधिकारी संजय कुमार रेड्डी के अनुसार वीडियो के वायरल होने की सूचना पर तरकुलवा थाना क्षेत्र के कनकपुरा ग्राम निवासी विशाल राजभर,छोटू राजभर, मृत्युंजय राजभर, विशाल यादव सहित बारह लोगों के खिलाफ शांति भंग के आरोप में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।