पत्नी सज-धजकर शादी समारोह में हो रही थी शामिल, इधर संदिग्ध परिस्थिति में पति की हो गई मौत

अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता महादेवा बस्ती

जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत महसों पश्चिम टोला निवासी बलराम 28 कि संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को बलराम अपने पत्नी को लेकर संत कबीर नगर जनपद के मुखलिसपुर बाजार में एक वैवाहिक समारोह में शामिल होने गया था। पत्नी को छोड़ने के बाद उसने बताया कि वह कमाने के लिए जा रहा है और रात में अपने घर में आकर कमरे में सो गया बलराम का भाई किशन भोजन के लिए बुलाने आया तो भाई को फांसी के फंदे से लटकते हुए देखा आनन-फानन में परिजन उसे लेकर कैली चिकित्सालय बस्ती ले गए जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिवार वाले अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट पर ले गए, इसी बीच मृतक बलराम के साले कमलेश नें पुलिस को सूचना दे दिया। सूचना पर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष लालगंज जितेंद्र सिंह एवं चौकी इंचार्ज महसों शैलेंद्र नाथ पांडेय घाट पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। मृतक की असामयिक मौत से परिजनों का रो-रो शकर बुरा हाल है। मृतक नें किन परिस्थितियों में उक्त कदम उठाया यह आसपास के गांवों में चर्चा का विषय बना हुआ है।

error: Content is protected !!