अजीत पार्थ न्यूज
उत्तर प्रदेश में स्टेज प्रोग्राम करने आ रहे लोकप्रिय भोजपुरी गायक छोटू पांडेय की पूरी टीम हादसे की शिकार हो गई। दुर्घटना में कुल नौ लोगों की मौत हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार राज्य के कैमूर जनपद में रविवार रात को भीषण हादसा हो गया। सूचना के अनुसार बाइक में टक्कर मारने के बाद स्कॉर्पियो हाइवे के दूसरी लेन में एक कंटेनर से टकरा गई। उक्त हादसे में कुल नौ लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतकों में बक्सर जनपद के प्रख्यात भोजपुरी गायक छोटू पांडेय भी शामिल हैं।
दुर्घटना में घायलों को निकट के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो नें पहले मोटरसाइकिल में टक्कर मारी और फिर खड़े कंटेनर में जा घुसी। हादसे में कार सवार आठ और एक बाइक सवार की मौत हुई है। मामला मोहनिया थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो पर स्थित देवकली के पास हुआ है। दुर्घटना के बाद हाइवे पर लंबा जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
सूचना के अनुसार, भोजपुरी गायक छोटू पांडेय अपने सात साथियों के साथ स्कॉर्पियो गाड़ी से सासाराम की तरफ से वाराणसी की ओर जा रहे थे। स्कॉर्पियो जैसे ही देवकली गांव के निकट पहुंची, चालक का गाड़ी पर से नियंत्रण नहीं रहा। तेज रफ्तार स्कॉर्पियो नें एक मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दिया। तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर दूसरी लेन में चली गई और सामने से आ रहे कंटेनर से जा टकराई। टक्कर लगते ही स्कॉर्पियो पलट गई। इस पूरे हादसे में स्कॉर्पियो में सवार कुल आठ लोगों की मौत हो गई। वहीं बाइक सवार एक व्यक्ति नें भी मौके पर ही दम तोड़ दिया।
उक्त हादसे में बिहार के कैमूर जनपद के देवकली मोहनिया निवासी दधिबल सिंह, बक्सर जिले के घेयूरिया इटाढ़ी निवासी विमल कुमार पांडेय, अनु पांडेय, शशि पांडेय, सत्यप्रकाश मिश्रा, वागीश पांडेय, कम्हरिया मुफ्फसिल निवासी प्रकाश राम की मौत हो गई है। वहीं, मृतकों में उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद के काशी गांव न्यू बस्ती निवासी सिमरन श्रीवास्तव, महाराष्ट्र के मुंबई के हनुमाननगर चैम्बूर तिलक निवासी आंचल तिवारी भी शामिल हैं।
दुर्घटना की सूचना पर मोहनिया पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस नें क्षतिग्रस्त गाड़ी को कब्जे में लेते हुए जांच शुरू कर दी है। जिला प्रशासन सभी मृतकों के शव का पोस्टमार्टम कराने में जुटा हुआ है। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।