अजीत पार्थ न्यूज
पुलिस की जीप के बोनट पर बैठकर युवती द्वारा रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करना एक कांस्टेबल के लिए भारी पड़ गया। रील बनाने की खबर आते ही पुलिस के आला अधिकारियों नें आरक्षी को लाइन हाजिर कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार औरैया जनपद में महाशिवरात्रि पर्व के दिन देवकली मंदिर के पास खड़ी पुलिस की जीप के बोनट पर बैठकर एक युवती नें रील बना दिया। रील के वायरल होते ही पुलिस महकमे में खलबली मच गई। उक्त मामले में संबंधित आरक्षी को लाइनहाजिर कर दिया गया। पुलिस अब रील बनाने वाली युवती की तलाश में जुट गई है।
सूचना के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र में महाशिवरात्रि को देवकली मंदिर के पास खड़ी पुलिस की मोबाइल पुलिस जीप के बोनट पर बैठक एक युवती ने वीडियो बनाया। इसके बाद उसको एक गाने के साथ एडिट कर रील बनाकर वायरल कर दिया। वायरल रील जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं रील जिस अकाउंट से वायरल हुई है उसमें विनायक राव भरसेन वाले दिखाई दे रहा है। रील वायरल होते ही कोतवाली पुलिस एक्शन मोड में आ गई।
क्षेत्राधिकारी सदर एम.पी.सिंह के अनुसार महाशिवरात्रि पर्व पर देवकली मंदिर पर मोबाइल जीप का चालक न होने के कारण आरक्षी को भेजा गया था जो कि जीप को पार्किंग में खड़ी कर श्रद्धालुओं को लाइन लगवाने में लगा था, उसी बीच एक युवती के द्वारा चौदह सेकेंड का रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। जांच में युवती का पता चलने पर उसके परिजनों को बुलाकर सख्त हिदायत दी गई है। पुलिस वाहन को छोड़कर जाने पर आरक्षी को लाइनहाजिर कर दिया गया है।