अजीत पार्थ न्यूज
भारतीय जनता पार्टी की बैठक से शामिल होकर घर पहुंची सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की नेता की दिनदहाड़े चाकू मारकर हत्या कर दी गई। युवा नेत्री का शव मिलने के बाद ग्रामीणों नें काफी हंगामा किया। पूरा मामला संत कबीर नगर जनपद के कोतवाली थाना अंतर्गत डीघा कॉलोनी का है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त कॉलोनी निवासी नंदनी राजभर 30 पत्नी अच्छे लाल राजभर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की महिला विंग की प्रदेश महासचिव पद पर कार्यरत थीं । रविवार की शाम करीब चार बजे नंदिनी राजभर भारतीय जनता पार्टी कार्यालय से बैठक में शामिल होकर घर पहुंची थीं, उनके पति अच्छे लाल राजभर खलीलाबाद शहर में गए हुए थे तथा 7 वर्षीय एकलौता पुत्र आसपास कहीं खेल रहा था। शाम करीब पांच बजे पड़ोस की महिला उनके घर में पहुंची तो घर का दरवाजा खुला हुआ था और नंदनी राजभर खून से लथपथ जमीन पर पड़ी हुई थीं, उनके ऊपर चाकू से वार किया गया था। सूचना के अनुसार नंदिनी के चचिया ससुर का शव एक सप्ताह पूर्व रेलवे ट्रैक पर प्राप्त हुआ था। उनको न्याय दिलाने के लिए नंदिनी लड़ाई लड़ रही थी, इसके लिए उन्हें धमकियां भी मिल रही थी। सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बृजेंद्र पटेल ने शव को कब्जे में लेने का प्रयास किया, तो ग्रामीणों से उनकी झड़प हो गई। युवा नेत्री के मौत से गांव में तनाव का माहौल है। मौके पर फोर्स तैनात कर दी गई है।