राष्ट्र निर्माण की प्रमुख इकाई है राष्ट्रीय सेवा योजना

अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती

स्थानीय चंद्रगुप्त मौर्य प्रभा वंश महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय मथौली बनकटी में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय (दिन-रात) शिविर का समापन समारोह बीआरसी प्रांगण बनकटी में रविवार को आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर अतिथि अजीत पार्थ न्यूज समाचार पत्र के प्रधान संपादक डॉ.अजीत मणि त्रिपाठी एवं पत्रकार अशोक श्रीवास्तव द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान एन.एस.एस. की स्वयं सेविकाओं द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गीत प्रस्तुत करने के साथ-साथ राष्ट्रीय गीत,भजन,पर्यावरण गीत प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. अजीत मणि त्रिपाठी नें कहा कि राष्ट्र निर्माण की प्रमुख इकाई राष्ट्रीय सेवा योजना है। राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर में स्वयं सेविकाओं को जीवन जीने का लक्ष्य प्राप्त होता है। उन्होंने छात्राओं का आवाहन करते हुए कहा कि वह कर्तव्य पथ से विमुख न होते हुए अपने संस्कारों को धारित करने का प्रयास करें, जिससे उनके परिवार जनों के साथ-साथ समाज एवं राष्ट्र का नाम रोशन होगा। इस दौरान अशोक श्रीवास्तव नें कहा कि छात्राओं को आत्म सम्मान की प्राप्ति के लिए सतत प्रयास करना चाहिए, वर्तमान परिवेश में जिसका आत्म सम्मान नहीं उसका कुछ भी नहीं है।

कार्यक्रम में पधारे हुए आगंतुकों के प्रति आभार ज्ञापित करते हुए महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ.अनिल कुमार मौर्य नें अतिथियों को अंग वस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं में शामिल छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया।

कार्यक्रम का सफल संचालन शहनुमा अंजुम द्वारा किया गया। इस दौरान प्रमुख रूप से महाविद्यालय की निदेशक नीलम मौर्या, प्राचार्य डॉ. अनीता मौर्या, प्रशासिका सरोज मौर्या, राम सजन यादव, डॉ. सुनील कुमार गौतम, श्रृंखला पाल, अखंड पाल, राजीव मौर्य सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!