मार्ग दुर्घटना में लावारिस पड़े युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

अजीत पार्थ न्यूज संवाद बनकटी बस्ती

जनपद के मुंडेरवा थाना अंतर्गत मुंडेरवा महादेवा मार्ग पर रविवार की रात लावारिस हालत में दुर्घटनाग्रस्त युवक की इलाज के दौरान बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में मंगलवार को निधन हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार लालगंज थाना अंतर्गत बरोहिया ग्राम निवासी राम धीरज 30 पुत्र महेश संतकबीर नगर जनपद के बाघनगर में प्राइवेट नौकरी करता था। 26 फरवरी की रात करीब आठ बजे उसकी पत्नी शर्मिला नें फोन किया तो राम धीरज नें बताया कि मुंडेरवा पहुंच चुका हूं,10 मिनट में घर पहुंच जाऊंगा। उसके थोड़ी देर बाद उसका फोन बंद हो गया और वह भैंसा पांडेय ग्राम के पास घायलावस्था में पड़ा हुआ था। गश्त के दौरान निकली मुंडेरवा पुलिस नें घायलअवस्था में पढ़े युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुंडेरवा ले गई, जहां पर उसकी गंभीर दशा को देखते हुए उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया ।

घायल युवक की शिनाख्त नहीं हो पा रही थी, जिससे पुलिस परेशान थी। जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिजन उसे ढूंढने लगे, बड़ी मुश्किल से उसकी पहचान सोमवार को हो पाई। इलाज के दौरान मंगलवार को कोमा की अवस्था में उसकी मौत हो गई। मृतक की दो बेटियों सोनाक्षी 6 तथा श्रेया 3 सहित पत्नी और परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है।

error: Content is protected !!