अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी बस्ती
वर्तमान समय में रिश्तों में इतनी गिरावट आ गई है कि लोग चंद स्वार्थ के लिए अपनों की हत्या करने से नहीं चूक रहे हैं। ताजा मामला जनपद के हरैया थाना क्षेत्र के डहडा मिश्र ग्राम का है, जहां पर सोमवार की सुबह महुआ के बाग में महुआ बीनने गए वृद्ध ब्रह्मदेव शुक्ल 76 को उनके भतीजे राघवेंद्र शुक्ल नें सिर में ईंट व पत्थर से प्रहार कर दिया, जिससे वह मौके पर गिर गए, घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे लोगों नें उऐ उठाने का प्रयास किया तो वह मृत पाए गए ।घटना के बाद भतीजा राघवेंद्र मौके से फरार हो गया। उल्लेखनीय है कि मृतक ब्रह्मदेव शुक्ल प्रधानाचार्य पद से अवकाश प्राप्त थे। सूचना पर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस एवं फॉरेंसिक टीम ने शव तथा घटनास्थल की जांच किया एवं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ग्रामीणों के अनुसार हमलावर राघवेंद्र सिरफिरा बताया जा रहा है।