अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
बस्ती मंडल की खलीलाबाद लोकसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी नें मोहम्मद आलम को तरजीह देते हुए अपना प्रत्याशी घोषित किया है। इसी के साथ बसपा नें वाराणसी सीट से अपने प्रत्याशी को बदलते हुए यहां से सैय्यद नेयाज अली उर्फ मंजू भाई को उम्मीदवार घोषित किया है।
उल्लेखनीय की खलीलाबाद लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के बैनर तले निषाद पार्टी के संस्थापक डॉ. संजय निषाद के पुत्र इं. प्रवीण निषाद दोबारा प्रत्याशी हैं। इसी के साथ कयासों को धत्ता बताते हुए समाजवादी पार्टी नें लक्ष्मीकांत उर्फ पप्पू निषाद को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। राजनीतिक गणितज्ञों के मुताबिक बहुजन समाज पार्टी द्वारा प्रत्याशी घोषित करने से खलीलाबाद लोकसभा सीट का मुकाबला दिलचस्प हो गया है।