बसपा के फर्जी प्रत्याशी तथा कागजों में कमी की वजह से दो उम्मीदवारों के पर्चे खारिज

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी के दो प्रत्याशियों के नामांकन पत्र खारिज हो गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार बरेली से छोटेलाल गंगवार और आंवला से आबिद अली का नामांकन खारिज हो गया है। सूचना के अनुसार छोटेलाल के दस्तावेजों में कमियां पाई गई है। वहीं, आबिद अली के सामने सत्यवीर नामक व्यक्ति नें बहुजन समाज पार्टी का फर्जी सिंबल-लेटर प्रयोग करके पर्चा भर दिया। उक्त मामला असली-नकली के बीच उलझ गया।

इंसेट

बसपा सुप्रीमो मायावती से बात के बाद बीएसपी प्रत्याशी सैय्यद आबिद का पर्चा बहाल

बरेली

सैय्यद आबिद का पर्चा खारिज होने के बाद हुआ अप्रूव्ड।
आंवला लोकसभा सीट से बसपा प्रत्याशी हैं सैय्यद आबिद।
रिटर्निंग अधिकारी सीडीओ नें मायावती के साथ की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बात उसके बाद पर्चा हुआ बहाल। मायावती नें कहा कि आबिद अली है बसपा के अधिकृत प्रत्याशी।
तथाकथित बसपा प्रत्याशी सत्यवीर सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की बात कही। सीडीओ नें कहा कि सत्यवीर सिंह पर दर्ज करवाएंगे एफआईआर।

error: Content is protected !!