रिश्तेदारी में आए व्यक्ति की बाइक हुई गायब, सीसीटीवी में कैद हुआ तस्वीर

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी बस्ती

जनपद के लालगंज चौकी अंतर्गत लालगंज बाजार में अबूतोराब के घर आए रिश्तेदार की हीरो स्प्लेंडर बाइक संख्या यूपी 51 बीएफ 2352 अचानक गायब हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गुलाम मुस्तफा पुत्र गुलाम जिलानी निवासी ग्राम हल्दी, थाना बखिरा, जनपद संत कबीर नगर अपने जीजा इमामुद्दीन ग्राम इस्माइलपुर, थाना कलवारी, जनपद बस्ती की स्पेलेंडर बाइक लेकर अपने रिश्तेदार के यहां लालगंज ग्राम में आए हुए थे। वह बाइक को रिश्तेदार के दरवाजे पर खड़ी करके घर के अंदर बातचीत कर रहे थे, थोड़ी देर बाद जब वह बाहर आए तो बाइक मौके से गायब मिली। काफी खोजबीन के बाद जब बाइक नहीं मिली तो घटनास्थल के बगल स्थित मदरसा हक्कुल इस्लाम‌ लालगंज में लगे सीसीटीवी कैमरे में बाइक गायब होने के घटनाक्रम को खंगाला गया तो दो युवक बाइक ले जाते हुए कैमरे में दिख रहे हैं। पीड़ित गुलाम मुस्तफा द्वारा घटना की तहरीर लालगंज थाने में दी गई है।

error: Content is protected !!