अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से एक दुखद खबर प्रकाश में में आ रहा है, जिसनें प्रादेशिक सिनेमा के लोगों को झकझोर कर रख दिया है। हाल ही में जानकारी मिली है कि अभिनेत्री अमृता पांडेय की मौत हो चुकी है और 27 अप्रैल को वह बिहार में अपने अपार्टमेंट में मृत पाई गईं। सूत्रों के अनुसार, अमृता नें अपनी मौत से कुछ घंटे पहले अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर एक क्रप्टिक पोस्ट शेयर किया था। 27 साल की अमृता पांडेय के आखिरी वाट्सअप पोस्ट में लिखा था, ‘दो नाव में सवार थी उसकी जिंदगी, हमने अपनी नाव डूबा के उसका सफर आसान कर दिया।’
अमृता के परिवार नें दावा किया है कि वह अपने कैरियर को लेकर चिंतित थीं क्योंकि उन्हें काम के पर्याप्त अवसर नहीं मिल रहे थे। अमृता कथित तौर पर डिप्रेशन से भी जूझ रही थीं और काफी तनाव में थीं। उल्लेखनीय है कि 2022 में उन्होंने मुंबई स्थित मूल रूप से बिलासपुर, छत्तीसगढ़ के रहने वाले चंद्रमणि झांगड़ से विवाह किया था, जो एक एनीमेशन इंजीनियर के रूप में काम करते हैं। अमृता आखिरी बार वेब सीरीज ‘प्रतिशोध’ में नजर आई थीं। उन्होंने भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के साथ फिल्म ‘दीवानापन’ में भी काम किया था।
जोगसर पुलिस को 27 अप्रैल को आदमपुर जहाज घाट के दिव्यधर्मा अपार्टमेंट में एक महिला की आत्महत्या की खबर मिली। जब वह परिसर में पहुंचे और घर के अंदर गए तो उन्होंने बिस्तर पर अभिनेत्री अमृता पांडे का शव पड़ा पाया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अमृता की बहन दोपहर करीब साढ़े तीन बजे उनके कमरे में दाखिल हुईं और अभिनेत्री को फंदे से लटका हुआ पाया। उन्हें बचाने के प्रयास किए गए और अमृता को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां पहुंचने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। फिलहाल स्थानीय पुलिस उनकी मौत की जांच कर रही है।