नामांकन में हरीश द्विवेदी नें दिखाया दम, पर्चा दाखिला में उमड़े जिले भर के कार्यकर्ता

अजीत पार्थ न्यूज ब्यूरो बस्ती

बुधवार को बस्ती की सड़कों पर जिधर देखिए उधर ही भगवा रंग में रंगे एवं उत्साह से लबरेज भाजपा कार्यकर्ता दिखाई दे रहे थे। मौका था तीसरी बार चुनाव लड़ रहे बस्ती के सांसद हरीश द्विवेदी के नामांकन का। उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर एवं सुभासपा के सुप्रीमों तथा प्रदेश सरकार के पंचायती राज एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ओमप्रकाश राजभर सहित परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह की मौजूदगी कार्यकर्ताओं के उल्लास में चार चांद लगा रहा था।

इस दौरान उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर नें हरीश द्विवेदी से अपने मित्र का रिश्ता जोड़ते हुए कहा कि पिछली बार जब आप लोगों नें अपना सांसद चुना था तो वह भाजपा संगठन में राष्ट्रीय मंत्री बने थे और इस बार जब आप हरीश जी को बस्ती से सांसद चुनेंगे तो वह केन्द्रीय मंत्री बनेंगे और बस्ती विकास के परिदृश्य में राष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम रोशन करेगा।

इस दौरान सहयोगी दल सुभासपा के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर नें काफी देर तक हरीश द्विवेदी का हाथ अपने हाथ में पकड़कर अपने कार्यकर्ताओं का आवाहन कर संबोधित करते हुए कहा कि परिवारवादी पार्टियों का अंत करने के लिए हरीश द्विवेदी का चुना जाना अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सहयोगी दल निषाद पार्टी एवं अपना दल के सहयोग से इस बार चार सौ पार का प्रधानमंत्री जी का आंकड़ा अवश्य सफल होगा।

नामांकन कार्यक्रम हेतु कप्तानगंज कार्यालय से रोड शो निकाला गया जो शास्त्री चौक पर आकर समाप्त हुआ।
इस दौरान विधान परिषद सदस्य सुभाष यदुवंश, विधायक हरैया अजय सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी पूर्व विधायक दयाराम चौधरी रवि सोनकर, वरिष्ठ नेता अनिल सिंह, पूर्व मंत्री सतीश द्विवेदी, जल शक्ति राज्य मंत्री, राम केश निषाद, जिलाध्यक्ष विवेकानंद मिश्र, अश्विनी उपाध्याय, जगदीश प्रसाद शुक्ल, प्रमोद पाण्डेय वरिष्ठ भाजपा नेता व शिक्षाविद डा.अनिल मौर्य, डॉ.रघुवर पाण्डेय जिला संयोजक भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ बस्ती, डॉ.अजीत मणि त्रिपाठी महादेवा विधान सभा संयोजक भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ, जिला मीडिया प्रभारी नितेश शर्मा, रामवृक्ष निषाद कप्तान गंज विधान सभा संयोजक भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ, मां गायत्री शिक्षण संस्थान कप्तानगंज के प्रबंधक डॉ.अरविंद मिश्रा सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।

error: Content is protected !!