अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
बहुजन समाज पार्टी नें बस्ती मंडल की प्रमुख सीट खलीलाबाद के लिए पिछले एक पखवाड़े में अपने तीन महावत बदल दिए हैं। पहले बसपा नें मोहम्मद आलम को अपना प्रत्याशी घोषित किया था, चार-पांच दिनों के बाद जारी अपनी नौंवी सूची में बहुजन समाज पार्टी नें सैय्यद दानिश को अपना उम्मीदवार घोषित किया था, गुरुवार को जारी 11वीं सूची में बसपा ने एक बार फिर परिवर्तन करते हुए नदीम अशरफ को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। इसी के साथ डुमरियागंज में भी प्रत्याशी बदलते हुए मोहम्मद नदीम मिर्जा को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। राजनीतिक प्रयोगशाला में बहुजन समाज पार्टी नित्य नए प्रयोग कर रही है यह प्रयोग कहां तक सफल होगा यह भविष्य के गर्त में है, फिलहाल रोज-रोज प्रत्याशी बदले जाने से कार्यकर्ताओं सहित अन्य आला पदाधिकारी में उहापोह का माहौल है।