मां,पत्नी और अपने तीन बच्चों की हत्या अनुराग सिंह नें नहीं, बल्कि उसके बड़े भाई अजीत सिंह नें की थी

मृतका प्रियंका सिंह पूर्व मुख्यमंत्री वीर बहादुर सिंह की नातिन एवं कैम्पियर गंज से विधायक फतेहपुर बहादुर सिंह की भांजी बताई जा रही हैं

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

तीन दिन पूर्व हुए सीतापुर हत्याकांड में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। पल्हापुर गांव में मां, पत्नी और अपने तीन बच्चों की हत्या अनुराग सिंह ने नहीं, बल्कि उसके बड़े भाई अजीत सिंह नें की थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अनुराग के सिर में दो गोलियां लगने की बात सामने आने के बाद पुलिस नें अजीत से कड़ाई से पूछताछ की।
अजीत नें परिवार के सभी छ: लोगों की हत्या की बात कबूल कर ली। तफ्तीश में तथ्य उजागर हुए हैं कि संपत्ति विवाद में अनुराग, उसकी पत्नी प्रियंका व तीन मासूमों के साथ मां सावित्री की भी हत्या कर दी। पहले पुलिस नें अजीत और अन्य परिजनों के हवाले से बताया था कि शनिवार तड़के परिवार के पांच लोगों की हत्या कर अनुराग नें खुदकुशी कर ली। मगर अब पुलिस ने पूरा खेल खोल दिया है

error: Content is protected !!